कॉमेडियन भारती ने खरीदा करोड़ों का ऑफिस, क्यों आया गुस्सा? बोलीं- तुड़वा दूंगी...

12 July 2024

Credit: Instagram

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. हर्ष-भारती ने चाहने वालों के लिए एक यूट्यूब चैनल भी खोला है, जिस पर वो डेली लाइफ की अपडेट देते रहते हैं.

भारती-हर्ष ने खरीदा ऑफिस 

हाल ही में भारती ने अपने नए व्लॉग में फैंस को बताया कि उन्होंने नया ऑफिस लिया है. हर्ष के साथ भारती नया ऑफिस देखने पहुंचीं. 

भारती ये भी कहती हैं कि 'ऑफिस खरीदने के बाद अब मैं पहली बार ऑफिस जा रही हूं.'

'अगर मुझे ऑफिस पसंद नहीं आया ना तो सारा का सारा ऑफिस तुड़वा दूंगी. ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दूंगी.'

आगे उन्होंने कहा कि 'बुलडोजर चलवाने के बाद पूरा ऑफिस नया बनवाऊंगी.' इसके बाद भारती फैंस को नए ऑफिस का टूर कराती हैं.

ऑफिस पहुंचते ही भारती का गुस्सा शांत हो जाता है. वो बताती हैं कि ऑफिस में कई कमरे हैं. ये एक डुप्लेक्स है. 

भारती और हर्ष के ऑफिस में मेकअप और स्टाइलिंग के लिए एक खास कमरा है. भारती और हर्ष अपने नए ऑफिस में शिफ्ट होने के लिए बेहद एक्साइटेड दिखे. 

कपल के फैन्स भी उनकी इस अचीवमेंट से बेहद खुश दिखे.