14 July 2024
Credit: Bharti Singh
कॉमेडियन भारती सिंह, पति हर्ष लिंबाचिया और बेटे गोला के साथ मुंबई में 2बीएचके फ्लैट में रहती हैं. ये काफी छोटा फ्लैट है, लेकिन भारती को पसंद है.
भारती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में वो अक्सर अपने यूट्यूब व्लॉग्स में घर के अंदर की झलक दिखाती रहती हैं.
भारती और हर्ष ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दिखाया कि उनका घर कितना छोटा सा और कोजी स्पेस है. भारती ने घर के हर कोने को यूनीक स्टाइल में सजाया हुआ है.
कुछ कॉर्नर्स को उन्होंने पर्सनल टच दिया हुआ है. सफेद रंग की दीवारों पर बड़ी-बड़ी खिड़कियां हैं. घर के अंदर नैचुरल लाइफ काफी आती है.
कोरल ब्लू सोफा, पीले रंग की चेयर्स, लाइट वुडन कॉफी टेबल और दीवारों पर मोटिवेशन मैसेज की पेंटिंग्स लगी है. पेस्टल कलर का टच दिया हुआ है.
भारती और हर्ष ने मिलकर अपने घर का फर्नीचर खरीदा है. एंट्रेंस पर व्हाइट लकड़ी का दरवाजा है. ऊपर की ओर बड़ी सी हनुमान जी की मूर्ती लगी है.
लिविंग रूम में जाते हुए साइड में किचन है, जिसमें जियोमेट्रिक पैटर्न है. किचन भी काफी छोटी है. टीवी के लिए व्हाइट कैबिनेट बना हुआ है.