नैनी के भरोसे होती है बेटे की परवरिश? भारती बोलीं- मैं वर्किंग मां हूं वो रोबोट हैं...

3 SEPT

Credit: Instagram

कॉमेडियन भारती सिंह बेटे लक्ष्य का खूब ख्याल रखती हैं. वो शोज करने के बावजूद उसके लिए टाइम निकालती हैं. 

भारती देती हैं बेटे पर ध्यान

भारती के मुताबिक नैनी सिर्फ हेल्प करती है, वो बच्चे की जिम्मेदारी नहीं उठाती है. एक मां ही जानती है कि बच्चे को कब क्या चाहिए. 

भारती ने कहा- नैनी होने से मां की जिम्मेदारियां कम नहीं होती हैं. मां ओपरेट करती है, नैनी रोबोट की तरह काम करती है. 

नैनी मुझसे पूछती रहेगी कि क्या बनाना है. मुझे पता है कि जब गोला जागेगा तो क्या खाएगा. मैं हाउसवाइफ नहीं हूं. मैं वर्किंग मां हूं. इसलिए मुझे थोड़ी मदद की जरूरत होती है. 

मेरी सास हैं, मेरी मां भी हैं. लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने हमें पालने में पूरी जिंदगी लगा दी है. उन्हें ये करना अच्छा लगता है. नैनी हैं और सास हैं जो सब कुछ संभालती हैं.

भारती ने आगे कहा कि मैंने अपने बच्चे को कभी सिर्फ नैनी या हाउस हेल्प की जिम्मेदारी में नहीं छोड़ा. मैं हमेशा उनके साथ हूं. वो अभी ढाई साल का हुआ है, उसे अब जाकर मीठा खिलाया है. 

अब तक हम उसे सिर्फ गुड़ और खजूर ही दिया करते थे. उसने कभी चॉकलेट्स नहीं खाई. हमसे गोला ने जब भी चॉकलेट मांगा हमने उसे ड्रायफ्रूट्स दिए. 

पता है वो आगे जाकर खा ही लेगा. तब तक तो अच्छी चीजें खिला ही सकते हैं. उसने कभी ब्रेड-बर्गर नहीं खाए, वो दाल-सब्जी खाता है. 

भारती अक्सर अपनी और बेटे गोला की झलक अपने व्लॉग में भी शेयर करती रहती हैं. वो उसे क्या खिलाती हैं, कैसे उसकी परवरिश करती ये शो करती हैं.