6 MAR 2025
Credit: Instagram
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने जोक्स से लोगों को हंसाना खूब जानती हैं लेकिन अपने इसी अंदाज से वो कभी-कभी दिल की बात भी बयां कर जाती हैं.
भारती हाल ही में अपनी मां और बेटे के साथ शिरड़ी दर्शन के लिए पहुंची थीं. जहां साई बाबा का आशीर्वाद तो लिया ही साथ ही कई बातें भी की.
Credit: Sai Trust
भारती ने कहा कि पिछली बार जब शिरडी आई थी, 16 साल पहले, तब मैं लाफ्टर चैलेंज कर रही थी. बहुत भीड़ थी यहां हालत खराब हो गई थी.
मेरे पापा ने कहा था कि अब देखना जब तू यहां वापस आएगी तो VIP दर्शन करेगी. उनका कहा सच हो गया. खैर, मन से अजीब लगता है हम आराम से चले जाते हैं, बाकी लाइन में खड़े रहते हैं.
भारती ने आगे अपनी वेट लॉस जर्नी पर बात की और दर्द भी बयां किया, वो बोलीं- मोटापा बहुत अच्छी चीज होती है. कोई खाने-पीने के लिए नहीं पूछता.
भूख बहुत लगी है. कबसे भाई साहब खड़े हैं यहां लेकिन ये नहीं कि खाने का कुछ मंगवा लूं. लेकिन कोई परेशानी नहीं है, सब अच्छा है.
भारती ने आगे कहा कि मैंने काफी वेट लॉस किया है, खासकर बच्चा होने के बाद. लोग बच्चा होने के बाद मोटे होते हैं मैं पतली हो गई हूं, मेरा बच्चा मां की चर्बी लेकर निकला है.
90 से 72 किलो की हो गई हूं. बाबा की कृपा है, फिलहाल तो थोड़ी-सी फिट हूं. बच्चा आ जाता है न तो थोड़ा डर आ जाता है कि खुद का ख्याल रखना है तभी तो उसका भी रख पाएंगे.
भारती ने बताया कि बच्चे के साथ वक्त बिताने के लिए वो काम तक छोड़ देती हैं. क्योंकि यही टाइम है फिर तो वो बड़ा हो जाएगा.