'पत्नी को ग‍िफ्ट देकर करवाचौथ पर शुक्र करें ठीक', भारती ने हर्ष से कहा, हो गई पिटाई!

19 Oct 2024

Credit: Bharti Singh

कॉमेडियन भारती सिंह हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से करवा चौथ मनाने वाली हैं. रविवार का दिन उनके और हर्ष के लिए खास होने वाला है. 

भारती ने की पति की कुटाई

भारती ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हर्ष से करवा चौथ के गिफ्ट की डिमांड करती नजर आ रही हैं. पर ये वीडियो जरा ध्यान से देखिएगा, क्योंकि ये आपका दिल दहला सकता है. 

दरअसल, वीडियो में भारती कह रही हैं कि करवा चौथ पर जो पति, अपनी पत्नी को गिफ्ट देता है उसका शुक्र गृह काफी अच्छा हो जाता है. 

वीडियो के बैकग्राउंड में एक शख्स बोल रहा है कि जो बीवी से करे प्यार वो इन उपहार को देने से कैसे करे इनकार. यही मौका है अपनी पत्नी को खुश करने का. 

"ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अपनी पत्नी को अगर आप उपहार देते हैं तो इससे आपका शुक्र गृह बलवान होता है. और आपको अच्छे परिणाम मिलते हैं."

इस बात पर हर्ष हाथ से मना करते नजर आते हैं. और भारती उन्हें मनाती दिखाई देती हैं. लेकिन देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई होनी शुरू हो जाती है. 

हर्ष, भारती को कोहनी से पीटने लगते हैं. उनका गला दबाते हैं. भारती खुद का बचाव करती हैं और हर्ष के गले में हाथ डालकर उन्हें पीटने लगती हैं. घबराइए मत, क्योंकि ये मजेदार वीडियो है. सच में ऐसा नहीं हुआ है.