'बेटियां घर की लक्ष्मी', बहनों की गलती पर पिता से पिटते थे कॉमेडियन, बोले- बेटे राक्षस हैं क्या?

11 March 2024

Credit: Social Media

टीवी की दुनिया में एक नया धमाकेदार कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' शुरू हो चुका है. शो में स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल छाए हुए हैं. 

कॉमेडी शो में एंटरटेनमेंट का डोज

शो में हर्ष गुजराल कॉमेडी की आड़ में अपना दर्द बयां करते दिखे. हर्ष ने कहा कि उनके घर में उनकी बहनों की गलतियों की सजा भी उन्हें ही मिलती थी. 

श्वेता तिवारी 

नए प्रोमो वीडियो में हर्ष कहते दिखे- मेरी बहनों की भी गलती होती थी, तो मेरे पिता मुझे पीटते थे. बहन के अगर नंबर कम आते थे तब भी मेरी पिटाई होती थी. 

श्वेता तिवारी 

हर्ष आगे बोले- मैंने एक दिन अपने पिता से पूछा उनको क्यों नहीं पीटते? तो बोले- बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं. उनको हाथ नहीं लगा सकते.

श्वेता तिवारी 

हर्ष गुजराल आगे बोले- बेटियां घर की लक्ष्मी हैं, तो हम घर के राक्षस हैं क्या? हर्ष के जोक्स पर हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया. 

श्वेता तिवारी 

शो में फिर हुमा कुरैशी ने अपने गेस्ट खान ब्रदर्स यानी अरबाज और सोहेल से मजेदार सवाल किया.

श्वेता तिवारी 

हुमा ने पूछा- क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी लड़की के साथ फ्लर्ट कर रहे हो और वो आपसे कहती है सलमान खान से इंट्रोड्यूस करा दो?

श्वेता तिवारी 

हुमा के सवाल पर अरबाज ने काफी मजेदार जवाब दिया. अरबाज बोले- हम फ्लर्ट करने के बाद फिर सलमान से मिलवा देते हैं.

श्वेता तिवारी 

अरबाज की हाजिर जवाबी ने हर किसी इंप्रेस किया. हुमा कुरैशी तो अपनी हंस-हंसकर लोटपोट हो गईं. 

श्वेता तिवारी