56 में दूसरी शादी करने पर कॉमेडियन ने बीच शो में उड़ाया अरबाज का मजाक! एक्टर बोले- मैंने बेंचमार्क...

6 March 2024

Credit: Social Media

56 साल के अरबाज ने जब से शूरा खान संग दूसरी शादी की है, तभी से वो टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं.

ट्रोलिंग पर अरबाज का जवाब

अरबाज की दूसरी शादी को उनके फैंस ने तो सपोर्ट किया, लेकिन कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया.

अब हाल ही में न्यू कॉमेडी शो 'मेडनेस मचाएंगे: इंडिया को हंसाएंगे' में शो के होस्ट और स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल, अरबाज खान का मजाक उड़ाते दिखे. 

अरबाज शो में गेस्ट के तौर पर आए थे, लेकिन अरबाज को देखकर हर्ष गुजराल इनडायरेक्टली उनका दूसरी शादी करने पर मजाक उड़ाने लगे. 

हर्ष गुजराल ने अरबाज खान से कहा- अरबाज भाई, मेरे पिता जी आपके बहुत बड़े फैन हैं. कहते हैं अरबाज भाई से कुछ सीखो.

मैंने कहा क्या सीखना है? तो कहते हैं- उन्होंने शादी कर ली, आप भी कर लो. मैंने पापा से कहा- उन्होंने जिस उम्र में शादी की है, उससे आपको सीखना चाहिए. 

हालांकि, अपनी पर्सनल लाइफ पर कमेंट सुनकर अरबाज गुस्सा नहीं हुए, बल्कि उन्होंने भी हंसते मुस्कुराते हर्ष गुजराल की बात का जवाब दिया.

अरबाज ने हर्ष गुजराल से कहा- मैंने बेंचमार्क सेट किया है. सबके लिए स्कोप रखा है. उनके जवाब ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया. 

इससे पहले भी एक पुराने इंटरव्यू में अरबाज खान अपनी दूसरी शादी को डिफेंड करते दिख चुके हैं. अरबाज ने ये माना था कि उनके और शूरा के बीच काफी ऐज गैप है, लेकिन उनकी पत्नी काफी मैच्योर है.