इतने बड़े बच्चे प्रैम में...कपिल शर्मा को किया ट्रोल, बोले- इनके दौड़ने की उम्र है

2 JULY 

Credit: Instagram

कॉमेडियन कपिल शर्मा भले ही दुनियाभर की चुटकी लेते हों, लेकिन वो खुद भी ट्रोल होने से बच नहीं पाते हैं. 

कपिल हुए ट्रोल

कपिल हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, उनके साथ पत्नी गिन्नी और दोनों बच्चे प्रैम में बैठकर जाते दिखे. 

कपिल को देखते ही पैपराजी का जमावड़ा लग गया, वो सभी को साइड करते दिखे, ताकी बच्चों और पत्नी को तकलीफ ना हो. 

ये वीडियो जैसे ही सामने आया वायरल हो गया. यूजर्स को सबसे ज्यादा जिस बात ने परेशान किया वो था बच्चों का प्रैम में बैठना. 

इसके बाद तो कमेंट्स की भरमार लग गई, हर किसी ने कॉमेडियन कपिल के मजे लेने शुरू कर दिए. 

यूजर्स ने लिखा- बहुत ही ज्यादा छोटे बच्चे हैं ये तो. वहीं एक और ने लिखा- चलते फिरते बच्चे भी प्रैम में बैठते हैं. 

कई और यूजर्स ने लिखा- चलना नहीं सिखाया क्या बच्चों को? खुला छोड़ो चलने दो इन्हें, ऐसे कौन ले जाता है. 

बता दें, कपिल कनाडा फैमिली ट्रिप पर गए थे. वहां उन्होंने प्लेन भी उड़ाया. इसका वीडियो भी कॉमेडियन ने शेयर किया था.

नेटफ्लिक्स पर आने वाला कपिल का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' हाल ही में ऑफ एयर हुआ है. फिलहाल वो क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.