15 AUG
Credit: Instagram
मामा गोविंदा और भांजे कृष्णा अभिषेक का रिश्ता जगजाहिर है. दोनों के बीच काफी अनबन रही लेकिन फाइनली आरती सिंह की शादी पर सब ठीक हो गया.
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि उनकी जिंदगी मामा गोविंदा की देन है. वीडियो चैट शो जीना इसी का नाम है से है.
ये कृष्णा का पहला स्क्रीन प्रेजेंस था, जहां वो गोविंदा संग डांस करते दिखे. और बताया कि कैसे मामा ने उनके लिए मन्नत मांगी थी और कंधे पर बैठाकर उसे पूरा किया.
कृष्णा ने कैप्शन में लिखा- टीवी पर मेरा पहला अपीयरेंस. जीना इसी नाम है में मामा लिए एक सरप्राइज एंट्री की थी.
मैं उनकी मन्नत से पैदा हुआ हूं, वो अपनी बहन के मां बनने के लिए जम्मू, वैष्णो देवी में एक मन्नत लेकर गए थे और मेरा जन्म हुआ. लव यू मामा.
वहीं वीडियो में गोविंदा ने बताया कि उनकी मांगी मन्नत पूरी हुई तो पूरा घर बेहद खुश था. मैंने कहा था कि बहन को बेटा होगा तो मैं उसे अपने कंधे पर बैठाकर वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाऊंगा.
लेकिन इसके पैदा होने के बाद मैं बिजी हो गया 2 साल तक, फिर जब तक तय किया तब तक ये 4 साल का हो गया और काफी भारी भरकम बच्चा था.
जब मैंने इसे कंधे पर बैठाया तो पहाड़ी देखी और रुक गया था, लेकिन फिर नजाने क्या चमत्कार हुआ कि मेरे अगल-बगल 20 लोग आए और जैसे मुझे लिफ्ट कर ले गए अपने साथ.
कृष्णा के इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस बेहद खुश हो रहे हैं और मामा-भांजा को साथ देख लिख रहे हैं- पैचअप हो गया फाइनली.