कपिल शर्मा शो की वापसी हो रही है, लेकिन एक नए अंदाज में. इस बार भी उनके बचपन के दोस्त राजीव ठाकुर उनके साथ होंगे.
राजीव और कपिल ने एकसाथ अपनी जर्नी की शुरुआत की थी. लेकिन कपिल कॉमेडी के बादशाह बन गए, पर राजीव अब भी पहचान बना रहे हैं.
एक इंटरव्यू में राजीव ने कपिल शर्मा से दोस्ती, काम और स्ट्रगल स्टोरी पर बात की. उन्होंने बताया कि ये शो क्यों बेहद खास है उनके लिए.
राजीव इन दिनों झलक दिखला जा में अपने डांस का जौहर दिखा रहे हैं. लेकिन वो कॉमेडी से अपने प्यार को भूले नहीं हैं.
कपिल के साथ वापसी करने पर उन्होंने कहा कि ये एक अलग प्लेटफॉर्म है, जहां सब पर स्पॉटलाइ है, लेकिन कॉमेडी में हर किसी का किरदार अलग है.
पूछे जाने पर कि कपिल की सक्सेस से उन्हें कभी जलन नहीं हुई? तो कॉमेडियन ने कहा- उसे देखकर नहीं आई कभी भी.
मैं सच में मानता हूं कि हर किसी की अपनी किस्मत है. जब आपको कुछ पाना होता है तो आप पा ही लेते हैं.
कपिल हर कॉमेडियन से बेहद अलग है. उसका अपना स्टाइल है. वो किसी भी टॉपिक पर पंच कर सकता है. उसे वो सक्सेस मिलनी ही चाहिए.
राजीव डांस रिएलिटी शो, नेटफ्लिक्स पर आने वाले कपिल शर्मा शो के अलावा अपने एक सोलो कॉमेडी शो पर भी काम कर रहे हैं.