कॉमेडियन ने अमिताभ को दिया ऑटोग्राफ, फिर हाथ जोड़कर कहा- कूड़े में मत फेंकना

2 FEB

Credit: Instagram

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने और उनका ऑटोग्राफ लेने को फैंस दीवाने रहते हैं. लेकिन केबीसी के मंच पर कुछ अलग हुआ है.

समय का बिग बी को ऑटोग्राफ

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में गेस्ट बनकर गए. वहां उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपना ऑटोग्राफ दिया.

इस सेगमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस समय की हाजिरजवाबी, उनके कॉन्फिडेंस और सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं.

समय ने हाथ जोड़कर बिग बी से कहा- मैं चाहता हूं एक ऑटोग्राफ मैं आपको दूं. आप चाहे उसको फेंक देना, जला देना, कचरे में डाल देना.

मैं अपने दोस्तों को हमेशा ये बोलूंगा कि मैंने अमिताभ बच्चन को ऑटोग्राफ दिया है. फिर वो टिश्यू पेपर में अपना ऑटोग्राफ देते हैं.

अमिताभ ने बड़े प्यार से ऑटोग्राफ लेने के बाद कहा कि वो इसे हमेशा संभालकर रखेंगे. तब समय ने बिग बी से खास अपील कर कहा कि इसे डस्टबिन में नहीं फेंकना.

समय रैना ने शो में बिग बी को अपने जोक्स से खूब हंसाया. अमिताभ ने एपिसोड के दौरान बताया कि वो कई सालों बाद इतना हंसे हैं.

समय ने फिल्म सूर्यवंशम को रोस्ट किया. मस्ती मजाक करते हुए बिग बी से उनकी प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगा. ये शो बहुत एंटरटेनिंग रहा.