'KBC शो से स‍िर्फ अम‍िताभ बन रहे करोड़पत‍ि', जब समय रैना ने किया था ब‍िग बी को रोस्ट

4 FEB

Credit: Instagram

कौन बनेगा करोड़पति के हालिया एपिसोड में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने शिरकत की. शो में उन्होंने बिग बी संग खूब हंसी मजाक किया.

समय का पुराना वीडियो वायरल

समय ने बताया कि केबीसी में आना और अमिताभ संग दिखना उनके लिए किसी सपने जैसा है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने स्टैंडअप में उनका मजाक उड़ाया था.

बात सालों पुरानी हो गई है. वायरल वीडियो में समय ने अमिताभ को भी ट्रोल किया था. मेकर्स और बिग बी के कंटेस्टेंट को करोड़पति बनाने के दावे पर भी तंज कसा.

समय ने कहा था- अमिताभ बच्चन में जिगरा है. उनके ऊपर कितना प्रेशर होता है. वो कभी भी गरीब को लगने नहीं देते कि उन दोनों में पैसों का इतना डिफरेंस है.

वो गरीब को उम्मीद देते हैं. कंटेस्टेंट से पूछते हैं 1 करोड़ जीते तो इतनी धनराशि का आप क्या करेंगे. लेकिन वो गरीब कभी इतनी रकम जीतता नहीं है.

कौन बनेगा करोड़पति में करोड़पति बस अमिताभ बच्चन बनते हैं. फिर भी हर हफ्ते लोगों से ये सवाल पूछते हैं. जबकि वो खुद ही करोड़पति बनते हैं.

हर हफ्ते उन्हें पैसे मिल रहे हैं. शो का नाम रखो- और कौन बनेगा करोड़पति. समय की इस कॉमेडी पर जनता खूब ठहाके लगाती है.

समय अब जब सालों बाद केबीसी पर आए तो ऑडियंस को उनकी हाजिर जवाबी पसंद आई. समय ने शो में अपने ह्यूमर से बिग बी को खूब हंसाया.