रणवीर के कंधे पर बंदूक रख चला रहे समय रैना, ऐप से कमा रहे नाम-पैसा, ऐसी है चर्चा

23 May 2024

Credit: Social Media

कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर विवाद गहराया हुआ है. यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया वाले एपिसोड को यूट्यूब से हटा भी दिया गया है. 

समय को हुआ फायदा

अश्लील कमेंट वाले पूरे विवाद में जहां रणवीर पर गाज गिरी हुई है, उनके काम का नुकसान तक हो गया है, वहीं समय इससे अछूते नजर आ रहे हैं. 

यूजर्स का मानना है कि समय ने रणवीर के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई है, वो इसमें पूरी तरह से फंस गए हैं, जबकि समय विदेश में शोज कर रहे हैं. 

इतना ही नहीं कहा गया था कि इंडियाज गॉट लेटेंट के एपिसोड को यूट्यूब से रिमूव करने पर समय को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा होगा. 

लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे गलत साबित करते हुए कहा है कि समय को बल्कि इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी का खूब फायदा हुआ है. 

क्योंकि उन्होंने सभी कंटेंट्स को अपने हालिया लॉन्च इंडियाज गॉट लेटेंट ऐप पर शिफ्ट कर दिया है, जिसे बीते दिनों में खूब डाउनलोड किया गया है.

रणवीर इस पूरे मामले में माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है. जबकि समय ने अभी तक कुछ नहीं कहा है, न ही वो भारत लौटे हैं.

सोशल मीडिया पर तमाम तरह की थ्योरी चल रही हैं, जहां माना जा रहा है कि ये शो अगर सब्सक्रिप्शन बेस्ड था तो रातोरात एकदम से यही क्लिप कैसे वायरल हो गई?

अब देखना होगा कि जब समय भारत आते हैं तो इस पूरे मामले पर क्या कहते हैं? नोट: आजतक इन अटकलों की पुष्टि नहीं करता है.