कॉमेडियन समय रैना ने बिग बी को दिखाया जया बच्चन का मीम, KBC के मंच पर शहंशाह की बोलती बंद

6 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 16 के मंच पर स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना, तन्मय भट्ट और भुवन बाम हाल ही में नजर आए थे.

अमिताभ की हुई बोलती बंद

सभी ने केबीसी में मुश्किल सवालों के जवाब देकर पैसे तो जीते ही, साथ ही होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती भी की. समय रैना की बातों से बिग बी हंसते-हंसते लोटपोट होते दिखे.

हालांकि शो के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब समय की बात पर अमिताभ की बोलती ही बंद हो गई. असल में तन्मय और समय ने बिग बी को उनसे जुड़े मीम्स दिखाने शुरू कर दिए थे.

दोनों ने अमिताभ बच्चन को उनकी पत्नी जया बच्चन से जुड़ा एक मीम दिखाया. इस वीडियो में जया कह रही हैं कि बिग बी जब किसी के काम से खुश होते हैं तो उन्हें चिट्ठी या खत भेजते हैं. लेकिन उन्होंने कभी पत्नी के लिए ये नहीं किया.

मीम वीडियो में अमिताभ ने जया की बात का जवाब नहीं दिया था. वहीं तन्मय और समय के सामने भी उनकी बोलती बंद थी. बाद में बिग बी ने कहा, 'इसमें होता ये है कि आपकी वो बोलती बंद करा देती हैं.'

इसपर समय रैना ने कहा, 'बेसिकली बड़े मियां को भी घर पर छोटे मियां बनना पड़ता है.' इसपर अमिताभ बोले, 'बिल्कुल सर, छोटे से भी छोटे.'

समय रैना के अलावा भुवन बाम के साथ भी अमिताभ बच्चन को मस्ती करते देखा गया था. भुवन के साथ इंफ्लुएंसर कामिया जानी उनकी पार्टनर के तौर पर आई थीं.