16 Feb 2025
Credit: Sidharth Sagar
'द कपिल शर्मा शो' में नजर आया कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर पर्दे से गायब है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी जिंदगी के 10 साल बर्बाद हो गए.
दरअसल, सिद्धार्थ को ड्रग्स, शराब और न जाने कितनी चीजों की लत लग गई थी, जिसके चलते उनका ये हाल हुआ. स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा- जिंदगी के 10 साल एडिक्शन में गुजरे.
"20-21 साल का था जब स्मोकिंग करनी शुरू की थी. मेरा दिल टूटा है. दिल टूटने के बाद खुद को कैसे संभालते हैं, मुझे नहीं पता था. मैंने सिगरेट उठाई और पीने लगा. एडिक्ट बन गया."
"सिगरेट के बाद शराब और फिर बाकी की चीजों में घुस गया. मैंने सबकुछ किया. मैं उस दौरान सिर्फ मजे देखने के लिए ये सब करने लगा था."
"समझ नहीं आ रहा था कि मैं खुद के साथ आखिर कर क्या रहा हूं. लोगों को शायद नहीं पता होगा, लेकिन एडिक्शन मानसिक, स्पीरिचुअल और शारीरिक बीमारी है."
"जब ट्रीटमेंट शुरू हुआ तो डॉक्टर ने मुझे बताया कि मुझे ADHD, बायपोलर डिसऑर्डर, साइकॉसिस जैसी बीमारियां हो गई हैं. मैं एक दिन में 18 दवाइयां खाता था. मुश्किल से इससे निकल पाया हूं."