17 July 2024
Credit: Sudeh Lehri
कॉमेडियन सुदेश लहरी अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने फैन्स का मनोरंजन करते नजर आते हैं. इस बार जो उन्होंने वीडियो शेयर किया है, वो काफी मजेदार है.
सुदेश ने बताया कि उन्हें 1 करोड़ का नुकसान हो गया है. पर इसमें एक लूपहोल है. वो ये कि सुदेश का कहना है कि उन्होंने जिस प्रॉपर्टी में 1 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए थे वो डूब गए.
सुदेश ने कहा- दोस्तों मेरा एक करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. और ये बात मैं आपसे इसलिए शेयर करना चाहता हूं क्योंकि जो गलती मैंने की है वो आप न करें.
"एक प्रॉपर्टी डीलर ने मुझे फंसा दिया. मुझे कहा कि आप पैसे कहां रखते हो, क्या करते हो. मैंने कहा कि गोल्ड या जूलरी में इनवेस्ट कर देते हैं."
"मुंबई में जो बिल्डिंग बन रही हैं उसमें अगर पैसा डाल दोगे तो आपके 4-5 साल में पैसे ट्रिपल हो जाएंगे. आज से 4 साल पहले वो सामने वाली बिल्डिंग बन रही थी."
"मैंने उस बिल्डिंग के गड्ढे में पैसे डाल दिए. पर अब वो मेरा पैसा मिल नहीं रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं. मेरा पैसा हाथ से चला गया है."
दरअसल, सुदेश का ये वीडियो काफी फनी था. उन्होंने मजाक में ये वीडियो बनाया. कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने कॉमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी बनाई है.