22 साल छोटी एक्ट्रेस को कॉमेडियन ने किया प्रपोज, सेट पर हैरान लोग, फिर हुआ ये

12 SEPT

Credit: Instagram

कलर्स चैनल के शो 'लाफ्टर शेफ' में सुदेश लहरी की कुकिंग पार्टनर निया शर्मा हैं. दोनों के बीच 22 साल का फर्क है.

सुदेश-निया की छाई केमिस्ट्री

सुदेश शो में अक्सर निया को छेड़ते रहते हैं. जब भी मौका मिलता है वो एक्ट्रेस संग फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

फैंस को उनकी खट्टी मीठी केमिस्ट्री काफी पसंद है. सुदेश निया संग अपनी केमिस्ट्री दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें सुदेश ने सबके सामने निया के लिए अपने प्यार का इजहार किया.

सुदेश एकदम डैशिंग अवातर में आकर शो में एंट्री करते हैं. फिर निया के लिए अपने प्यार को दुनिया के सामने बताते हैं.

सुदेश की ऐसी दीवानगी देख सेट पर मौजूद लोग हैरान हुए. वे जोर से हूटिंग करते हैं. निया भी सुदेश को हार्ट रिएक्शन देकर खुश कर देती हैं.

शो का प्रोमो देखने के बाद फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं. फैंस ने उनकी केमिस्ट्री को जादुई बताया है.

निया-सुदेश का ये कुकिंग कॉमेडी शो टीआरपी में छाया हुआ है. शो को भारती सिंह होस्ट करती हैं.