प्याज बेच रहा करोड़पति कॉमेडियन, देखकर फैन्स को लगा झटका, बोले- ऐसी क्या मजबूरी?

19 Feb 2025

Credit: Sunil Grover

कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर फैन्स के बीच काफी पॉपुलर रहते हैं. कुछ न कुछ कॉमेडियन ऐसा करते ही हैं, जिसके बाद वो चर्चा का पात्र बन जाते हैं.

सुनील ग्रोवर बेच रहे सब्जी

इस बार सुनील ने सोशल मीडिया पर प्याज बेचते हुए और गोद में बच्चे को बिठाकर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन्हें देखकर हर कोई शॉक रह गया है. 

दरअसल, सुनील एकदम नॉर्मल लाइफ जीना प्रिफर करते हैं. ऐसे में वो कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें करते हुए पोस्ट शेयर कर देते हैं, जिसके बाद लोगों को उन्हें देखकर यकीन कर पाना मु्श्किल हो जाता है. 

इस बार सुनील, एक ट्रैक्टर ट्रॉली में प्यार भरकर बेचते नजर आ रहे हैं. तराजू पर प्याज तोलकर लोगों को दे रहे हैं. गोद में बच्चा बैठाया हुआ है. 

सुनील ने कैप्शन में लिखा है- आज प्याज से आप लोग भी कुछ न कुछ जरूर बनाएं. अच्छा वक्त आ चुका है. फैन्स इन्हें इस हाल में देखकर हैरान-परेशान हैं.

एक फैन ने लिखा- ऐसी क्या मजबूरी आ जाती है कि आप ये सब करने लगते हैं. एक और फैन ने लिखा- प्याज और प्यार बांटना आपको अच्छी तरह आता है.