'दिल्ली बॉर्डर से किया मुझे किडनैप', सामने आए सुनील पॉल, उड़ी चेहरे की रंगत

4 DEC 2024

Credit: Instagram

कॉमेडियन सुनील पाल की मिसिंग रिपोर्ट मिलते ही खलबली मच गई थी, लेकिन फिर खबर आई कि वो पुलिस को मिल गए हैं, और सुरक्षित हैं. 

सुनील का वीडियो

सुनील का अब एक वीडियो सामने आया है जहां वो अपना अपडेट देते दिखे. उन्होंने बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया था. 

सुनील बोले- दोस्तों मैं हूं सुनील पाल और 2 तारीख को मेरी किडनैपिंग हुई थी, लेकिन मैं अब सुरक्षित बाहर आ गया हूं. 

दिल्ली में मेरठ बॉर्डर की तरफ से मुझे किडनैप किया गया था. बाकी बातें मैं आपको बाद में बताऊंगा. पुलिस से मेरी बातचीत चल रही है. 

वो स्टेटमेंट ले रहे हैं. आपको आगे सारे जवाब मिलेंगे. लेकिन फिलहाल आपकी दुआ और आपका प्यार मेरे साथ था, है और हमेशा रहेगा. 

वीडियो में सुनील खस्ताहाल में नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही है. 

हाल ही में पत्नी सरिता ने बताया था कि सुनील जी घर लौट आए हैं. आने के बाद उन्होंने पुलिस को किडनैपर्स के बारे में जानकारी दी. उनकी सेहत ठीक है.

मंगलवार रात खबर आई थी कि पत्नी ने सुनील के मिसिंग होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वो शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे लेकिन लौटे नहीं, ना ही फोन लग रहा था. 

सुनील पाल 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' शो से फेमस हुए थे जो साल 2005 में टीवी पर आया था. सुनील कई शहरों में शोज करते हैं.