क‍िडनैप हुए थे कॉमेड‍ियन सुनील पॉल, पत्नी का खुलासा, बोलीं- सच आएगा सामने

4 DEC 2024

Credit: Instagram

कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल इस समय चर्चा में हैं. दरअसल, बीते दिन उनके लापता होने की खबर सामने आई थी. उनकी पत्नी ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में उनके गुमशुदा होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी. 

सुनील पाल की पत्नी का खुलासा

फेमस कॉमेडियन के अचानक यूं लापता होने से फैंस के बीच भी खलबली मच गई थी. हर कोई उनके लिए चिंतित था. 

लेकिन राहत की बात ये है कि पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला है और वो सुरक्षित हैं. कॉमेडियन की पत्नी सरिता ने अब पति के लापता होने को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. 

TOI संग बातचीत में सरिता ने बताया कि उनके पति और कॉमेडियन सुनील पाल को किडनैप किया गया था. वो इस बारे में जल्द ही डिटेल में बताएंगी. 

कॉमेडियन की पत्नी सरिता बोलीं- सुनील जी घर लौट आए हैं. उन्होंने आने के बाद पुलिस को किडनैपर्स के बारे में जानकारी दे दी है. 

पुलिस हमारी मदद कर रही है. वो बिल्कुल ठीक हैं. FIR और बयान पूरे होने के बाद जब पुलिस हमें इजाजत देगी तो हम फैंस संग पूरे मामले की डिटेल साझा करेंगे. 

सुनील पाल की बात करें तो उन्होंने अपनी कॉमेडी से फैंस को हमेश खूब गुदगुदाया है. साल 2005 में वो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के विनर बने थे. उन्होंने कई कॉमेडी शोज भी किए हैं.

 इसके अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी लक आजमाया है. सुनील पाल 'फिर हेरा फेरी', 'अपना सपना मनी मनी', 'बॉम्बे टू गोवा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

सुनील पाल अपने विवादित बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. वो कई दफा कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर भी सवाल उठा चुके हैं.