3 साल काम को तरसे- भूखे पेट सोए, कैसे देश के टॉप कॉमेडियन बने जाकिर, कपिल को देंगे टक्कर?

8 AUG 2024

Credit: Social Media

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान जल्द ही अपना कॉमेडी चैट शो लेकर आ रहे हैं. खास बात ये है कि जाकिर खान का ये शो कपिल शर्मा के शो की जगह आ रहा है.

कैसे कॉमेडियन बने जाकिर?

जाकिर खान के इस शो का नाम 'आपका अपना जाकिर' है. शो का पहला प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. फैंस शो के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. 

जाकिर खान आज के समय इंडिया के टॉप कॉमेडियन में गिने जाते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब उनके पास कोई काम नहीं था.

जाकिर खान जब 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में आए थे, तब उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई थी. 

जाकिर खान ने कहा था- मेरे पिता ने मुझे एक बड़ी पर्सनैलिटी बनने को कहा था, लेकिन बनना कैसे है वो रास्ता नहीं दिखाया था. वालिद साहब ने नहीं बताया था कितना और कैसे बड़ा आदमी बने.

मैं फिर दिल्ली शिफ्ट हो गया था. 3 साल तक मेरे पास कोई जॉब नहीं थी. मैंने घरवालों से झूठ बोला कि मेरी जॉब लग गई. 

उस वक्त मैं अपने दोस्त के साथ रहता था. अगर खाना होता था, तो दोनों साथ में खा लेते थे, वरना भूखे रहते थे. 

मुझे पता है कि खाली पेट सोना और रहना क्या होता है. मैंने सब कुछ खुद अचीव किया. 

कॉमेडियन बनने की जर्नी के बारे में भी जाकिर खान ने बताया था. उन्होंने कहा था- मैं जब दिल्ली शिफ्ट हुआ था तो मेरे दोस्त ने स्टैंडअप कॉमेडी के बारे में बताया था.

मेरी पहली कोशिश काफी खराब थी. दूसरी बार थोड़ा बेहतर हुआ. लेकिन तीसरी बार मेरा शो अच्छा रहा. उसी वक्त मुझे एहसास हुआ कि यही मेरी खासियत है और मैं इसे एन्जॉय करने लगा. 

बता दें कि तब से लेकर अब तक जाकिर खान का जलवा कायम है.

वो इंडिया के टॉप कॉमेडियन में शुमार हैं.  देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उनके शोज हाउसफुल रहते हैं.

जाहिर खान के नए शो की बात करें तो 'आपका अपना जाकिर' 10 अगस्त से सोनी टीवी पर कपिल शर्मा के शो की जगह शुरू हो रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि जाकिर कपिल को कितनी टक्कर देते हैं.