12 FEB 2025
Credit: Instagram
कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर कहे भद्दे जोक्स पर ऐसा हंगामा बरपा है कि जेल जाने की नौबत बनती दिख रही है.
हालांकि वो ऐसे पहले कॉमेडियन नहीं हैं, जिनके जोक्स पर बवाल मचा हो और कानूनी पचड़ों में फंसे हों. इनसे पहले कई कॉमेडियन्स अपने विवादित जोक्स को लेकर जेल जा चुके हैं.
इनमें मोस्ट फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी शामिल हैं. मुनव्वर ने हिंदू देवी-देवताओं और कोंकणी समाज पर ऑफेंसिव जोक्स क्रैक किए थे, जिसके बाद उन्हें 27 दिन तक जेल की हवा खानी पड़ी थी.
कॉमेडी शोज में लोगों को खूब हंसाने वाले कीकू एक बार जेल भी जा चुके हैं. उन्हें डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम सिंह का मजाक उड़ाने के चलते सजा सुनाई गई थी.
तन्मय भट्ट ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की मिमिक्री करते हुए विवादित वीडियो बनाया था. इस पर इतना बवाल हुआ था कि उन्हें AIB कंपनी को ही बंद करना पड़ गया था.
कपिल शर्मा भी इस आग से बच नहीं पाए हैं. उन्हें कई बार सरकारी ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं और प्रेग्नेंट औरतों पर जोक मारने की वजह से बैकलैश झेलना पड़ा है.
कुणाल कामरा कई बार अपनी कॉमेडी को लेकर लीगल पचड़ों में फंस चुके हैं. कई एयरलाइन्स ने उन्हें बैन कर दिया था, जब उन्होंने एक सीनियर जर्नलिस्ट को फ्लाइट में परेशान कर दिया था.
वीर दास को यूएस में अपने सुनाए 'टू इंडियन्स' मोनोलॉग पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. उनपर आरोप था कि वो विदेश भारत को बदनाम कर रहे हैं.
बता दें, इंडियाज गॉट लेटेंट समय रैना का शो है, जहां खूब गाली-गलौज की जाती है. यहां शामिल हुए रणवीर इलाहबादिया ने पैरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर जोक किया था, जो किसी को पसंद नहीं आया.