मुनव्वर फारूकी से भिड़ा कंटेस्टेंट, करियर-जेल पर किया कमेंट, भड़क उठे कॉमेडियन

2 अक्टूबर 2024

Credit: Instagram

इंडिया का पहला गेमिंग रियलिटी शो 'प्लेग्राउंड' आज के समय की यूथ में काफी पॉपुलर है. शो में उनके पसंदीदा यूट्यूबर्स अपनी पसंद की टीम बनाते हैं और शो को जीतते हैं.

कंटेस्टेंट से रोस्ट हुए मुनव्वर

इस शो में कई कंटेस्टेंट्स आते हैं जो गेमिंग की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं. इस बीच शो में एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री हुई, जिसने जज मुनव्वर फारूकी को ही रोस्ट कर दिया.

कंटेस्टेंट का नाम शिवम मिश्रा है जिनका खुद एक यूट्यूब चैनल है. शिवम ने आते ही वहां बैठे जजों से बात करनी शुरू कर दी. उनकी बातें सुन सभी जज चौंक गए.

दरअसल, शिवम ने जजों से उनके बारे में बताने के लिए पूछा जिसे सुन जज मुनव्वर भड़क गए और थंब्स डाउन का सिग्नल दिया.

इसके बाद, कंटेस्टेंट ने जज को ये कहकर और भड़का दिया कि उनको अभी से उनकी रोस्टिंग से तकलीफ होने लगी. उनका कहना है कि मुनव्वर खुद एक रोस्टर होकर उनकी रोस्टिंग नहीं झेल पाए.

अंत में वो कंटेस्टेंट मुनव्वर के स्टैंडअप और जेल जाने पर भी कमेंट करने से नहीं चूका और आगे उनको और भड़काता भी दिखा. 

कंटेस्टेंट की बातों का मुनव्वर पर काफी भारी असर पड़ा. वो उनसे बहस करने लगे और अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते दिखे. 

शो से ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोग इसपर मुनव्वर की चुटकी लेने से भी नहीं चूके.

एक ने लिखा, 'मुनव्वर को स्पीचलेस कर दिया.' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'भाई ने मुनव्वर को एक ही टॉपिक पर चार बार रोस्ट कर दिया.'

बात करें शो की, तो इसमें मुनव्वर फारूकी के अलावा एल्विश यादव, मॉर्टल (नमन माथुर) और मिथपात (मिथिलेश पाटणकर) भी शामिल हैं. फिलहाल शो का सीजन 4 चालू है और ये अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है.