गुपचुप शादी-बच्चा होने के बाद दामाद से मिले थे नताशा के मां-बाप, देखते ही ऐसे किया था रिएक्ट

28 MAY 2024

Credit: Instagram

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या के सेपरेशन की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है. दोनों ने 2020 में गुपचुप शादी रचाई थी. 

होने वाला है तलाक?

कपल ने लॉकडाउन में घर पर भी शादी की थी. इसी साल उन्होंने बेटे अगस्त्य का भी वेलकम किया था. 

लेकिन नताशा के पेरेंट्स से हार्दिक दो साल बाद जाकर मिले थे. ये सब एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में शेयर किया हुआ है. 

नताशा के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड वीडियो में वो सीन देखने को मिलता है जब हार्दिक पहली बार पत्नी के पेरेंट्स से मिले थे. 

वीडियो में सास Rada और ससुर Goksi हार्दिक को गले लगाते दिखते हैं. किसी के चेहरे पर कोई गिला शिकवा नहीं है. 

नताशा की मां हार्दिक से मिलकर गले लगाते हुए कहती हैं कि उन्हें पता था क्रिकेटर उनसे मिलने जरूर आएंगे. 

इस वीडियो को हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया हुआ हैं. कैप्शन में लिखा- वीडियो से असली में मिलने तक. 

नताशा की फैमिली जो अब मेरी भी फैमिली है. इन पलों का मैं शुक्रगुजार हूं. बहुत अच्छा लगा इनसे मिलकर. 

गुपचुप शादी के बाद नताशा और हार्दिक ने 2023 में जोधपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. इस दैरान उनका बेटा भी उनके साथ था.