4 साल का रिश्ता, 3 तरीके से की हार्दिक पंड्या-नताशा ने शादी, नहीं बचा पाए रिश्ता

19 JULY

Credit: Instagram

नताशा स्टैनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक कन्फर्म हो गया है. लंबे समय ये इनके अलगाव की खबरें आ रही थीं. 

यादें बनी वेडिंग फोटोज

कपल ने इंस्टा पोस्ट शेयर कर चार साल की शादी के टूटने की दुखद खबर दी. इनका एक बेटा है अगस्त्य, जिसकी वो साथ मिलकर परवरिश करेंगे.  

अफसोस की बात ये है कि नताशा-हार्दिक 3 तरीकों से शादी करके भी अपने इस रिश्ते को बचा नहीं पाए. 

नताशा-हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की थी. इसके बाद कोविड काल के दौरान 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज की थी. 

शादी के 7 महीने बाद ही उनकी जिंदगी में 30 जुलाई 2020 को बेटे अगस्त्य का वेलकम हुआ. 

कोरोना काल खत्म हुआ तो नताशा-हार्दिक ने दूसरी बार बड़े शौक से ग्रैंड लेवल पर भारतीय और व्हाइट दोनों ही तरह से वेडिंग की.   

14 फरवरी 2023 को उदयपुर में कपल ने फिर से साथ जीने मरने की कसमें खाईं. इसमें उनका एक साल का बेटा भी शामिल था.  

नताशा-हार्दिक की शादी की ये प्यारभरी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी, फैंस इन्हें देख आंहे भरते नहीं थक रहे थे. 

लेकिन दोनों के अलग हो जाने से अब ये तस्वीरें भी महज एक याद बन कर रह गई हैं. फैंस को उम्मीद है कि दोनों अपनी जिंदगी में हमेशा खुश रहें.