29 Jan
Credit: Social Media
क्रिकेटर मोहम्मद सिराज आजकल कुछ ज्यादा ही चर्चा में आए हुए हैं. दरअसल, पहले तो सिराज, जनाई भोसले संग स्पॉट हुए. जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें चलने लगीं.
अब टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के साथ मोहम्मद सिराज दिखे. फैन्स के बीच बात हो रही है कि दोनों डेट कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस खबर को कन्फर्म किया है.
माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज, दोनों ही रोमांटिक रिश्ते में हैं. ऐसा कहा जा रहा है. दोनों के करीबी सूत्र ने इस बात को कन्फर्म किया है.
हालांकि, जब जनाई संग सिराज का नाम जुड़ा तो उन्होंने आगे आकर एक पोस्ट शेयर की. सिराज को जनाई ने अपना भाई बताया.
वहीं, सिराज ने रिप्लाई में जनाई को बहन बताया. जनाई के साथ सिराज का ब्रदर-सिस्टर वाला बॉन्ड है. दोनों के अफेयर की खबरें झूठी थीं.
रही बात माहिरा शर्मा के साथ सिराज का नाम जुड़ने की तो अबतक एक्ट्रेस या क्रिकेटर की ओर से रिश्ते पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.