मशहूर स्टारकिड को डेट कर रहे क्रिकेटर मोहम्मद सिराज? पार्टी में संग आए नजर, होने लगी ऐसी चर्चा

25 JAN 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती Zanai Bhosle खूबसूरती में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

चर्चा में आशा भोसले की पोती

Zanai Bhosle ने हाल ही में अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें बॉलीवुड और टीवी सितारों से लेकर कई क्रिकेटर्स भी शामिल हुए. 

Credit: Credit name

Zanai Bhosle के ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. लेकिन हर किसी का ध्यान उस एक तस्वीर ने खींचा, जिसमें Zanai और भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज एक साथ नजर आ रहे हैं. 

Credit: Credit name

कैंडिड फोटो में Zanai और मोहम्मद सिराज एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर सामने आते ही उनकी डेटिंग की चर्चा होने लगी है. 

Credit: Credit name

कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स Zanai Bhosle से पूछ रहे हैं कि क्या वो मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं. वहीं, कुछ यूजर्स उनसे उनकी शादी को लेकर भी सवाल करने लगे हैं. 

Credit: Credit name

Zanai Bhosle की पार्टी में क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, एक्टर जैकी श्रॉफ, बिग बॉस 17 फेम आयशा खान भी नजर आईं. 

Credit: Credit name

Zanai Bhosle की बात करें तो वो दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की कजिन सिस्टर हैं. Zanai जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. 

Credit: Credit name

रिपोर्ट्स की मानें तो वो 'छत्रपति शिवाजी महाराज' फिल्म में दिखेंगी. इसमें वो छत्रपति की पत्नी रानी साईं भोसले का रोल निभाएंगी. 

Credit: Credit name