22 OCT
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज और क्रिकेटर्स के लिंकअप अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक वक्त रवि शास्त्री और निमरत कौर का नाम भी जुड़ा था.
दोनों के सीक्रेटली डेट करने की खबरें थीं. 2018 में दोनों के लिंकअप की न्यूज हर जगह देखने को मिली थी. मगर ये रिश्ता बस 2 साल चला था.
खबरों को तूल पकड़ता देख निमरत और रवि दोनों ने डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट किया था. मीडिया से बातचीत में रवि ने इसे गलत खबर बताया था.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा था- कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. गाय का गोबर सब कुछ कह देता है. निमरत ने भी डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट करने में देरी नहीं लगाई.
उन्होंने X पर लिखा- फैक्ट: मुझे रूट कैनाल की जरूरत हो सकती है. फिक्शन: आज मैंने अपने बारे में जो कुछ भी पढ़ा है. फैक्ट: कल्पना दुख दे सकती है, सोमवार को उदासी होती है और मुझे आइसक्रीम बहुत पसंद है.
निमरत इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. उनका नाम अभिषेक बच्चन संग इन दिनों जोड़ा जा रहा है.
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में निमरत ने बताया था वो स्कूल में एक लड़के से प्यार करती थीं. लेकिन उसकी शादी हो चुकी है. बच्चे भी हैं.
वर्कफ्रंट पर निमरत कौर ने फिल्म द लंचबॉक्स, एयरलिफ्ट, दसवीं, सजनी शिंदे का वायरल वीडियो, होमलैंड में काम किया है.