6 NOV
Credit: Instagram
क्रिकेटर्स और बॉलीवुड डीवा के बीच अफेयर नई बात नहीं है. एक वक्त था जब रोहित शर्मा की लव लाइफ चर्चा में थी.
एक वक्त वो ब्रिटिश मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस सोफिया हयात के प्यार में थे. रोहित ने कभी इस रिलेशन को कबूला नहीं. लेकिन सोफिया ने डेटिंग का खुलासा किया था.
ये बात 2012 की है. रोहित ने कभी इस रिलेशन को कबूल नहीं किया था. लेकिन सोफिया ने क्रिकेटर को डेट करने का खुलासा किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए वो मिले थे. फिर अक्सर साथ में देखे जाने लगे. एक इंटरव्यू में रोहित ने सोफिया को अपना फैन बताया था.
इससे चिढ़कर सोफिया ने ट्वीट कर बताया कि उनका रोहित संग रोमांटिक रिलेशन था. हालांकि बाद में उनका रिश्ता टूट गया था.
सोफिया ने लिखा था- चलो अफवाहों को खत्म करते हैं. हां मैंने रोहित शर्मा को डेट किया था. लेकिन अब रिश्ता ओवर है.
मैं उन्हें फिर से डेट नहीं करूंगी. इस बार मैं एक जेंटलमैन की तलाश में हूं. दूसरे ट्वीट में लिखा- मैंने रोहित को ठुकाराया क्योंकि विराट अच्छे प्लेयर हैं.
उन दिनों सोफिया की इन पोस्ट्स ने बड़ा हंगामा किया था. लेकिन रोहित ने कभी इस टॉपिक को एड्रेस नहीं किया. मामले को इग्नोर ही किया.
सोफिया की बात करें तो वो अब इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. बिग बॉस 7 में उन्होंने पार्टिसिपेट किया था. कई रियलिटी शोज और म्यूजिक वीडियोज में दिखी हैं.
2016 में उन्होंने स्प्रिचुअलिटी का रास्ता अपनाते हुए नन बनने का फैसला किया था. 2017 में रोमानियन बॉयफ्रेंड Vlad Stanescu से शादी की.
लेकिन 1 साल में ये रिश्ता टूटा. सोफिया अब Gaia Sofia Mother के नाम से जानी जाती हैं. वो योगा टीचर और हीलर हैं.