8 Mar 2025
Credit: Instagram
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से 19 जनवरी 2024 को तीसरा निकाह किया था. शादी के बाद तीसरी पत्नी सना संग शोएब काफी खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
सना जावेद संग तीसरी शादी के बाद से शोएब मलिक अक्सर अपनी बेगम संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं.
एक्ट्रेस सना जावेद ने अब पति शोएब मलिक के इंटीमेट रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं. शोएब का बर्थडे यूं तो 1 फरवरी को होता है, लेकिन सना ने तस्वीरें अब शेयर की हैं.
तस्वीरों में शोएब मलिक और सना जावेद एक दूजे की बांहों में नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरे में देखकर पोज देते दिखे. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
एक दूसरी तस्वीर में सना पति शोएब को लाड करती हुई दिखाई दे रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री और प्यार देखते ही बनता है.
रेड कुर्ते में सना प्यारी लग रही हैं. लाइट मेकअप और ओपन हेयर में सना जावेद का लुक देखते ही बनता है. वहीं, कुर्ते पायजामे में शोएब मलिक भी हैंडसम हंक लग रहे हैं.
टेबल पर दो केक भी रखे हैं. लेकिन हर किसी की नजरें तो शोएब और सना की रोमांटिक केमिस्ट्री पर टिकी रह गईं.
पति शोएब संग रोमांटिक तस्वीरों के साथ सना ने कैप्शन में लिखा- आज और हर दिन आपको सेलिब्रेट करती हूं, माई लव. आप प्योर मैजिक हो.
बता दें कि एक्ट्रेस सना जावेद क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी हैं. पहली पत्नी उनकी आएशा सिद्दीकी थीं और दूसरी सानिया मिर्जा. लेकिन दोनों से शोएब का तलाक हो चुका है.