19 Mar 2025
Credit: Instagram
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक तीसरी शादी के बाद पत्नी सना जावेद संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. दोनों के रोमांटिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.
शोएब मलिक और सना जावेद हाल ही में पाकिस्तान के एक गेम शो 'जीतो पाकिस्तान लीग' में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. शो में कपल ने खूब मस्ती की. कई सारी बातें शेयर कीं. साथ ही मजेदार गेम्स भी खेले.
मगर एक गेम के दौरान सना जावेद पति शोएब मलिक को बदतमीज कहती दिखीं, जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. नेशनल टीवी पर पति को बदतमीज कहने पर सना ट्रोल हो रही हैं.
दरअसल, गेम में सना और शोएब मलिक को बॉक्स चूज करने थे, जिनके पीछे नंबर्स छिपे थे. सना ने जो बॉक्स चुना था, उसे देखकर शोएब ने अंदाजा लगाया कि उसमें कोई भी नंबर नहीं होगा.
इसपर सना पति शोएब मलिक को बदतमीज कहती दिखीं. होस्ट से बात करते हुए सना जावेद बोलीं- वो बदतमीज कह रहा है कि कुछ भी नहीं है?
होस्ट ने जब सना का बॉक्स खोलकर देखा तो उसमें कुछ नहीं निकला, बल्कि उसमें जीरो था.
ऐसे में होस्ट ने सना को टीज करते हुए कहा कि शोएब को कैसे पता कि इसमें कुछ भी नहीं था. होस्ट ने शोएब की तारीफ करते हुए कहा- मलिक साहब तुम तो कमाल चल रहे हो.
वीडियो वायरल होने के बाद लोग सना को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें पति से बात करने की तमीज नहीं है. एक यूजर ने लिखा- हीरा खोकर शोएब मलिक ने कोयला हासिल कर लिया.
दूसरे यूजर ने लिखा- वाह जी वाह...पति को बदतमीज बोल रही है. एक और यूजर ने लिखा- शौहर को बदतमीज कह रही, सानिया मिर्जा होती तो कभी नहीं कहतीं.
बता देे कि एक्ट्रेस सना जावेद क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी हैं. उनकी पहली शादी आएशा सिद्दीकी से हुई थी और दूसरी सानिया मिर्जा से. दोनों से शोएब का तलाक हो चुका है.