29 Mar 2025
Credit: Instagram
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने जनवरी 2024 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी शादी की थी. तीसरी शादी के बाद शोएब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
मगर अब ऐसी चर्चा है कि शोएब मलिक दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. शोएब की तीसरी पत्नी सना जावेद की प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल हैं.
दरअसल, सना जावेद ने हाल ही में अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थीं.
सेलिब्रेशन की फोटोज में सना जावेद लूज ओवरसाइज्ड ब्लैक टी-शर्ट और जींस में नजर आईं. सना ने ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में सना पति शोएब संग केक काटती नजर आईं. वो पति संग रोमांटिक होती भी दिखाई दीं.
सना एक तस्वीर में पति शोएब को Kiss करती दिखीं. वहीं, शोएब मलिक भी पत्नी पर प्यार लुटाते दिखाई दिए. उन्होंने भी अपनी बेगम को बांहों में लेकर प्यार से Kiss किया.
शोएब मलिक और सना जावेद की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैंस को कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.
हालांकि, सना को लूज ओवरसाइज्ड टी-शर्ट में देखकर कई लोग ये कयास लगा रहे हैं कि शायद सना जावेद प्रेग्नेंट हैं और अपने बेबी बंप को छुपाने की कोशिश कर रही हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले भी सना जावेद की प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल हुई थीं. दरअसल, सना पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा के रमजान स्पेशल शो 'जीतो पाकिस्तान' में शामिल हुई थीं.
इसी दौरान वो दो कंटेस्टेंट्स जो शो में कुछ खाते दिख रहे थे, सना उनके आसपास टहलती नजर आई थीं. उन्होंने ऐसे रिएक्ट किया था, जैसे उन्हें उल्टी हो जाएगी.
वीडियो में सना का रिएक्शन देखने के बाद फैंस को लगा था कि वो मां बनने वाली हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस को ओवरसाइज्ड कपड़ों में देखकर उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों ने फिर से तूल पकड़ लिया है.
हालांकि, अब सना की प्रेग्नेंसी का सच क्या है ये तो वही या फिर शोएब मलिक बता सकते हैं. मगर दोनों ने अब तक इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.