4 Sept 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा अनन्या पांडे अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहती हैं.
बुधवार को एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को सरप्राइज दिया है. आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या शुभमन गिल संग नजर आईं.
हालांकि, आपकी एक्साइटमेंट ज्यादा बढ़े. इससे पहले आपको दोनों के साथ आने की वजह बता देते हैं.
अनन्या और शुभमन एक प्रोडक्ट के एड के लिए साथ आए हैं, जिसमें दोनों ही टशन में दिखाई दे रहे हैं.
शुभमन गिल और अनन्या पांडे का साथ आना उनके फैन्स के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है.
दोनों की तस्वीर पर यूजर्स भर-भर कर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अब सारा तेंदुलकर का क्या होगा. दूसरे ने लिखा, प्लीज सारा के साथ न्याय करो, क्या हो गया देखते-देखते.
वहीं कई ने लिखा कि आज रियान पराग कॉर्नर में रो रहा होगा. अन्य ने कहा कि रियान भाई के साथ धोखा हुआ है. इन सारे कमेंट्स की वजह भी बता देते हैं.
ऐसी चर्चा है कि शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को डेट कर रहे हैं. वहीं रियान IPL खत्म होने के बाद यूट्यूब पर अनन्या की तस्वीरें सर्च करते पाए गए थे.