सौरव गांगुली कर रहे OTT डेब्यू? नेटफ्लिक्स की सीरीज में बने खूंखार पुलिसवाले, Video

17 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भारतीय फैंस के सबसे फेवरेट क्रिकेटर्स में से एक रहे सौरव गांगुली की अब ओटीटी पर एंट्री हो गई है. दादा अब नेटफ्लिक्स की नई सीरीज 'खाकी द बंगाल चैप्टर' का हिस्सा बन गए हैं.

सौरव का ओटीटी डेब्यू

शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सौरव गांगुली पुलिसवाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं. गांगुली शूटिंग के सेट पर पुलिसवाले की यूनिफॉर्म में पहुंचते हैं. ऐसे में डायरेक्टर उन्हें शो में रख लेते हैं.

डायरेक्टर कहते हैं कि वो सौरव दादा को अपने शो का हीरो बनाएंगे. यहां गांगुली दमदार अंदाज में चिल्लाते हैं. गुंडे की क्रिकेटर स्टाइल में पिटाई करते हैं. फिर उन्हें समझ आया है कि हीरोगिरी उनके बस की बात नहीं.

ऐसे में गांगुली को 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' की मार्केटिंग टीम का हिस्सा बना लिया जाता है. सौरव गांगुली की इस वीडियो को 'खाकी: द दादा चैप्टर' का नाम दिया गया है.

फैंस को ये प्रोमो देखकर मजा आ गया है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'इस फिल्म को बनाने में किसी (ग्रेग) चैपल को चोट नहीं पहुंचाई गई, दोस्त.' दूसरे ने लिखा, 'GTA 6 से पहले हमें नेटफ्लिक्स पर दादा मिल गए.'

एक और ने लिखा, 'स्क्रिप्ट राइटर की सैलरी बढ़ा दो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ग्रेग चैपल वाला सीन बहुत फनी था.' ये वीडियो तमाम यूजर्स का दिल जीत रहा है.

बात करें वेब सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' की, तो ये 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. इस शो को डायरेक्टर नीरज पांडे ने बनाया है.