शादी को हुए 7 साल, क्रिकेटर पति संग रोमांटिक हुई राजघराने की एक्ट्रेस, बोली- जिंदगी को हर बार...

23 NOV 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान के लिए आज 23 नवंबर का दिन काफी स्पेशल है, क्योंकि आज ही के दिन दोनों शादी के बंधन में बंधे थे.

जहीर संग सागरिका का रोमांस

सागरिका और जहीर आज अपनी शादी की 7वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पति जहीर को खास अंदाज में विश किया है. 

सागरिका ने पति जहीर संग अपनी कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. किसी तस्वीर में दोनों वेकेशन एन्जॉय करते दिखे तो किसी फोटो में वो एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आए. 

फोटोज में सागरिका और जहीर एक दूजे की बांहों में डूबे दिखाई दे रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री और प्यार पर फैंस दिल हार रहे हैं. 

पति जहीर संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए सागरिका ने एक कैप्शन में लिखा- मेरे पति, मेरे चट्टान...जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बीच आप ही ने इसे अहम बनाया है. 

मैं आपके साथ इस जिंदगी को बार-बार चुनूंगी. मुझे चुनने के लिए शुक्रिया. हैप्पी एनिवर्सरी. 

बता दें कि सागरिका ने करियर के पीक पर 2017 में जहीर खान संग सादगी से शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं. वो पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. 

हालांकि, सागरिका सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. फैंस भी उन्हें खूब प्यार देते हैं. 

बता दें कि सागरिका राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. उनकी दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर की बेटी थीं.