17 Sep 2024
Credit: Getty
सोमवार को हुए एमी अवॉर्ड्स 2024 में एक्टर D'Pharaoh Woon-A-Tai ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने बिना एक भी शब्द बोले एक बड़ा स्टेटमेंट दिया.
Credit: AP
Woon-A-Tai का शो 'रिजर्वेशन डॉग्स' एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुआ था. वो इवेंट के लिए एक शानदार ब्लैक टक्स पहने पहुंचे.
Credit: Reuters
उनके चेहरे पर गहरे लाल रंग का एक हाथ छपा हुआ था. इस सिंबल ने सभी का ध्यान खींचा. ये Missing and Murdered Indigenous Women (MMIW) मूवमेंट का सिंबल है.
Credit: Reuters
मूवमेंट से जुड़ी संस्था, नेटिव होप के अनुसार चेहरे पर ये खूनी हाथ 'उन सभी बहनों के लिए है जिनकी आवाज नहीं सुनी गई.' ये इंडिजेनस महिलाओं के 'उत्पीड़न और दमन' का सिंबल है.
Credit: Getty
दरअसल, D'Pharaoh Woon-A-Tai कनाडा के Oji-Cree फर्स्ट-नेशन से आते हैं. कनाडा में इंडिजेनस यानी मूल निवासी जनजातियों को 'फर्स्ट नेशन' कहा जाता है.
Credit: Getty
कनाडा और यूएस के फर्स्ट-नेशन ग्रुप्स में बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा और अपराध की समस्या बाकी सभी लोगों से ज्यादा है. इंडिजेनस या नेटिव महिलाओं के साथ अपराध एक बड़ा मुद्दा है.
Credit: Getty
यूएस-कनाडा में इंडिजेनस महिलाओं की सेक्स-ट्रैफिकिंग, सेक्सुअल असॉल्ट और हैरेसमेंट, उनके गायब होने और हत्याओं को लेकर कैम्पेन चलते रहे हैं.
Credit: Reuters
रिपोर्ट्स के अनुसार, अन्य महिलाओं के मुकाबले, इंडिजेनस महिलाओं के साथ हिंसक अपराध होने का चांस 3 गुना से भी ज्यादा है. और उनके साथ होने वाली हिंसा बहुत जघन्य होती है.
Credit: Getty
हर तीन में से एक इंडिजेनस महिला ने अपने जीवन में सेक्सुअल असॉल्ट झेला है. इन महिलाओं के खिलाफ हुए असॉल्ट के मामलों में 67% अपराधी नॉन-इंडिजेनस थे.
Credit: AP
Woon-A-Tai पहले भी इंडिजेनस लोगों के मुद्दों पर काफी बोल्ड रहे हैं. उन्होंने Elle मैगजीन से कहा था कि नेटिव लोगों को अपनी कहानियां खुद कहने की जरूरत है.
Credit: Getty
उन्होंने कहा, 'अगर नेटिव लोगों की कहानी बनानी है. तो मेरी राय में अनिवार्य होना चाहिए कि उसमें नेटिव डायरेक्टर, नेटिव राइटर और नेटिव कास्टिंग डायरेक्टर हो.'
Credit: Reuters
उनका शो 'रिजर्वेशन डॉग्स' चार टीनेजर्स की कहानी है जो ओक्लाहोमा, यूएस के रिजर्वेशन एरिया में रहते हैं. वो कैलिफोर्निया जाकर जिंदगी बदलने के लिए अपराध की दुनिया से जुड़े हैं.
Credit: Social Media
इंडिया में 'रिजर्वेशन डॉग्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
Credit: Social Media