'लक्ष्मी आई है...', पोती आराध्या के जन्म पर खुशी से झूमे थे अमिताभ, कहा था- घर में नई जिंदगी...

18 Mar 2025

Credit: Instagram

महानायक अमिताभ बच्चन जितने दिग्गज एक्टर हैं उतने ही बड़े फैमिली मैन भी हैं. अमिताभ अपने परिवार के काफी क्लोज हैं. 

जब पोती के बारे में बोले अमिताभ

पोती आराध्या से भी अमिताभ बच्चन खास बॉन्ड शेयर करते हैं. कई मौकों पर वो आराध्या के बारे में बात करते हुए नजर आ चुके हैं. 

ऐश्वर्या राय ने जब नवंबर 2011 में बेटी आराध्या को जन्म दिया था तब उसके एक हफ्ते बाद अमिताभ ने अपने ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फैंस के साथ ऑफिशियली गुड न्यूज शेयर की थी.

इस दौरान अमिताभ बच्चन ने दादा बनने की खुशी भी जाहिर की थी. उन्होंने पोती आराध्या को 'लक्ष्मी रत्न' कहा था.

अमिताभ बच्चन ने उस समय कहा था- हम बेटी को घर लेकर आए हैं. हम बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारे घर लक्ष्मी आई है.

अभिषेक, ऐश्वर्या और बेटी सब स्वस्थ हैं. जब घर में एक नई जिंदगी आती है तो जीवन बदल जाता है. हमारे घर में 'लक्ष्मी रत्न' आई है. 

पोती आराध्या के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने बताया था कि नए मेहमान के साथ वो सबसे पहले अपने घर प्रतीक्षा गए थे.

अमिताभ ने कहा था- हम पहले बेबी को 'प्रतीक्षा' लेकर गए थे, क्योंकि वो हमारा पहला घर है. मेरे मां और बाबूजी से आशीर्वाद लेने के बाद, हम 'जलसा' (अमिताभ का नया घर) गए थे.

बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी रचाई थी. शादी के बाद नवंबर 2011 में कपल ने बेटी आराध्या का वेलकम किया था. अभिषेक और ऐश्वर्या की लाडली आराध्या पूरे बच्चन परिवार की आंखों का तारा हैं.