पोते-बहू संग पहाड़ों में चिल कर रहे धर्मेंद्र, बेटे सनी का दिखा स्वैग, मनाली में देओल परिवार

29 JAN 2025

Credit: Instagram

देओल परिवार इन दिनों हिमाचल प्रदेश के मनाली में फैमिली टाइम स्पेंड कर रहा है.

पहाड़ों पर देओल परिवार 

सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मनाली की बर्फीली वादियों से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

Credit: Credit name

फोटो में करण पत्नी द्रिशा आचार्य और दादू धर्मेंद्र संग एन्जॉय करते नजर आए. पोते और बहू संग धर्मेंद्र ने भी फुल स्वैग में मुस्कुराते हुए पोज दिया. 

Credit: Credit name

करण ने कैप्शन में लिखा- चाहे पहाड़ों के खूबसूरत नजारे हो या फिर खूबसूरत मोमेंट्स, बड़े पापा (धर्मेंद्र) के साथ बिताया हर पल ब्लेसिंग की तरह है. 

Credit: Credit name

पोते और बहू संग धर्मेंद्र की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं.

Credit: Credit name

वहीं, दूसरी और सनी देओल ने भी मनाली की हसीन वादियों से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में सनी स्नो फॉल एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. 

Credit: Credit name

पहाड़ों पर बर्फीली वादियों में चिल करते हुए सनी की तस्वरीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

Credit: Credit name

काला चश्मा, ब्लू जैकेट और सिर पर ब्लू टोपी पहने सनी देओल काफी हैंडसम लग रहे हैं. उनके चार्म पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. आपको कैसा लगा सनी का अंदाज?

Credit: Credit name