700 ऑडिशन दिए, उम्र बनी मुसीबत, हीरो बनने के लिए एक्टर ने बेले पापड़

4 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर अंकुर वर्मा ने साल 2018 में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और तभी से वो ऑडिशन्स दे रहे हैं. अंकुर ने दिल्ली में प्ले करने के बाद मुंबई का रुख किया था. 

एक्टर ने याद किए संघर्ष के दिन

एक्टर ने HT को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने करियर की शुरुआत में काफी रिजेक्शन झेले हैं. अंकुर ने कहा- मुंबई में मेरे सिर्फ चंद ही दोस्त थे, जिन्होंने ऑडिशन में मेरी मदद की. 

'टीवी शो में कंफर्म होने से पहले मैंने करीब 600-700 ऑडिशन दिए थे, क्योंकि कैमरे पर और थिएटर में परफॉर्म करना काफी अलग है.'

'इस बात को समझने में मुझे करीब 300-400 ऑडिशन लग गए. एक्टर ने कहा- मुझे कई अलग कारणों की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता था.' 

'कभी मेरी उम्र, कभी हाईट, तो कभी मेरे बोलने का तरीका पसंद नहीं आता था. '

हालांकि, काफी स्ट्रगल करने के बाद उन्हें टीवी शो में लीड एक्टर का रोल मिल गया है. एक्टर ने कहा कि वो 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक शूट करते हैं. 

टीवी शो के अलावा अंकुर वर्मा ने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़ से अपना OTT डेब्यू किया है.

अंकुर के रोल और एक्टिंग को काफी सराहना भी मिली. एक्टर का ये भी कहना है कि वो कभी मेकर्स को नखरे नहीं दिखाते और ना ही बेकार की डिमांड्स करते हैं.