23 Oct 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की निखिल पटेल से दूसरी शादी महज 10 महीने ही चली. कुछ महीने पहले वो बेटे जेडन के साथ वापस भारत लौट आई थीं.
इसके बाद एक्ट्रेस ने उनपर एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर करने का भी आरोप लगाया. दलजीत को लगा कि पति उन्हें मनाकर वापस ले जाएंगे, लेकिन निखिल ने उल्टे उनपर ही कई इल्जाम लगाए.
दलजीत पर दूसरे पति निखिल ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी अरियाना एक्ट्रेस के साथ सेफ नहीं थी. वो बेटी का ख्याल नहीं रखती थीं. उसे घर पर अकेला छोड़कर चली गई थीं.
दलजीत ने गलट्टा इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस आरोप को झूठा बताया और इसे बहुत ओछी हरकत कहा. एक्ट्रेस के मुताबिक निखिल अक्सर उन्हीं के भरोसे ट्रैवल करते थे.
दलजीत ने कहा- अगर आपको लगा कि आपकी बेटियां मेरे साथ सेफ नहीं थी, तो आप क्यों 20-20 दिन बाहर रहते थे, इतना ट्रैवल क्यों करते थे. नहीं जाते.
आपका काम था तो आप किसी को बुला लेते, अपनी मां को या किसी और केयर टेकर को, अगर मैं इतनी ही लापरवाह और मतलबी थी तो.
आप 18-20 दिन किसके भरोसे अपनी बेटी को छोड़कर जा रहे हो. मैंने जेडन से आजतक ऊंची आवाज में बात नहीं की. उसको डांटूं तो वो हंस देता है.
मैं बच्चों के साथ स्ट्रिक्ट हूं. मां हूं. मैं मतलब इसपर क्या ही बोलूं, ओछापन है ये. मैं इतनी डिटेल्स नहीं दे सकती, क्योंकि बच्चे शामिल हैं. मेरी जिंदगी तबाह हो गई है.
पर डिटेल्स कभी नहीं दिए, बता दिया तो क्या से क्या हो जाएगा. अपनी डिग्निटी मेनटेन की है. अब कोई शब्दों से मत खेलना कि धमकी दे रही है. मैं धमकी नहीं दे रही, बता रही हूं कि कह सकती हूं पर कहा नहीं.
दलजीत ने बताया कि जब मुझसे शादी नहीं हुई थी तब उसकी पहली पत्नी बच्चों का ख्याल रखती थी. वो केन्या आती थी उसे ले जाने के लिए. मैं तो कभी उसके दूसरे बच्चे से मिली ही नहीं.
साथ ही दलजीत ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें उनके बेटे जेडन को थेरेपी दिलवानी पड़ी थी. उनकी दूसरी शादी टूटने का उसपर भी गहरा असर पड़ा है.