10 JUNE
Credit: Instagram
टीवी एक्टर शालीन भनोट इन दिनों खतरों के खिलाड़ी में अपनी जांबाजी का परचम लहरा रहे हैं. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं.
अक्सर ही शालीन की एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी-तलाक और अफेयर्स का जिक्र किया जाता है. लेकिन एक्टर के मुताबिक उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
शालीन ने कहा- मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करने से परेशान नहीं होता, क्योंकि ये मेरी निजी जिंदगी का शायद सिर्फ 20-30 प्रतिशत हिस्सा है.
और मैंने हमेशा इसे अपने दायरे में ही रखा है. मैंने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को खूबसूरत बनाए रखने की कोशिश की है. इसलिए, इसके कुछ हिस्से यहां-वहां सामने आते रहते हैं.
अगर ऐसा होता भी है, तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होती, क्योंकि मैं एक एक्टर और पब्लिक फिगर हूं, ये इस फील्ड का एक हिस्सा है.
हम परिवार के साथ आधी रात को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हैं, जो कि आम तौर पर सबसे निजी बात होती है और उसे भी छुपाया जाता है.
और अगर आपको इससे परेशानी होने लगे, तो आप बच नहीं पाएंगे. इसलिए ये मुझे परेशान नहीं करता, मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.
शालीन उस वक्त खूब हेट का शिकार हुए थे, जब उनका दलजीत से तलाक हुआ था. एक्स वाइफ ने उनपर घरेलु हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का इल्जाम लगाया था.
दलजीत से शालीन का एक बेटा जेडन भी है, जो मां के साथ रहता है. दलजीत ने एक साल पहले बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी, लेकिन उसमें भी अब टेंशन चल रही है.