40 साल की टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने दूसरी शादी कर ली है. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग ब्याह रचाया है.
दलजीत और निखिल की शादी के फोटोज और वीडियो सामने आ गए हैं. इनमें दलजीत को खूबसूरत दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है.
कपल की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं. दोनों को इनमें एक दूसरे को वरमाला पहनाते देखा जा सकता है.
अपनी शादी की तस्वीरों में दलजीत और निखिल काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने लाल और सफेद जोड़े को पहना था, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं.
वहीं निखिल पटेल सफेद शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस की बधाई और दुआएं मिल रही हैं.
दलजीत और निखिल ने शादी की रस्मों को भी काफी एन्जॉय किया है. उन्होंने अपनी हल्दी की तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें कपल को लिपलॉक करते देखा गया.
निखिल पटेल पहले से ही दो बच्चों के पिता हैं. वहीं दलजीत भी एक बेटे की मां हैं. दोनों अब एक हो गए हैं और बेहद खुश हैं.
दलजीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो शादी के बाद निखिल और अपने बच्चों संग विदेश में शिफ्ट हो जाएंगी.
निखिल पटेल और दलजीत कौर को अपनी शादी की ढेरों बधाइयां!