13 AUG
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपने टूटते रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने नया खुलासा किया है, एक्ट्रेस ने बताया कि पति उनकी कमाई हड़प रहे हैं.
दलजीत ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका जो यूट्यूब चैनल है उसमें पति निखिल पटेल ने अपना बैंक अकाउंट ऐड किया हुआ है.
दलजीत ने लिखा- क्यों तुम्हारा बैंक अकाउंट मेरे यूट्यूब चैनल पर है, जो कि मैंने तुमसे मिलने से पहले शुरू किया था. क्यों मेरा अकाउंट हड़प कर बैठे हो.
एक्ट्रेस ने आगे अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- अपना बैंक अकाउंट मेरे चैनल पर से वैसे ही डिलीट करो जैसे तुमने 'शादी' को अपनी लाइफ से किया है.
और ज्यादा फेमस होने की कोशिश करना बंद करो. तुमने फेमस होने के लिए पहले ही बहुत कुछ कर लिया है. बच्चों की खातिर अब तो क्विट कर लो. क्विट करो.
दलजीत ने इसी के साथ एक और स्क्रीनशॉट कर अपने चैनल की डिटेल्स दिखाई, जहां निखिल का नाम और बैंक अकाउंट मेंशन है.
हालांकि आपको बता दें, दलजीत ने ये सब निखिल के स्टेटमेंट के जवाब में लिखा है. निखिल ने कहा था कि दलजीत उनकी बेटी को केन्या में अकेला छोड़कर चली गई थीं.
निखिल ने दलजीत से रिक्वेस्ट की कि वो ये सब बंद करे. वो बोले मैं 8 महीने से मैं सोशल मीडिया पर जज हो रहा हूं. हमारी शादी कभी लीगल थी ही नहीं.
निखिल ने बताया कि हमारे बच्चों पर इसका असर हो रहा है. उनकी शादी भी लीगल नहीं है. और ये बात उनके पेरेंट्स भी जानते हैं.