4 SEPT 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की 10 महीने में दूसरी शादी टूटी. उन्होंने पति निखिल पटेल पर धोखा देने का आरोप लगाया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान फैंस के सवालों के जवाब दिए. यहां उन्होंने निखिल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सफीना नजर पर अटैक किया.
दलजीत ने सफीना पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया है. दावा किया है कि सफीना पहले से शादीशुदा और दो बच्चों की मां हैं.
वो कहती हैं- मेरे दिमाग में दो सवाल हैं, क्या वो (निखिल) पहले से ये चीजें खुशी से कर रहा था, जो आज कर रहा है. फिर क्यों मुझसे शादी की?
शायद शादी नहीं करता तो उसे ऐसी पब्लिसिटी नहीं मिलती. दूसरा सवाल ये कि जो बोलते हैं एक लड़की की जिंदगी एक लड़की ही बर्बाद करती है, सही बोलते हैं.
मैं उसे जिम्मेदार मानती हू्ं. जब पति पत्नी के बीच कोई दिक्कत चल रही है तब तो वे एक दूसरे के बारे में कुछ अच्छा नहीं बोलेंगे.
ऐसे में किसी तीसरे इंसान को उस खालीपन को भरने नहीं आना चाहिए. ये मोरली गलत है. आप खुद शादीशुदा हो, पति है, 2 बच्चे हैं.
लेकिन आप किसी और के पति का खालीपन दूर कर रहे हो? पूरी जिंदगी मेरे जहन में ये सवाल रहेगा. मुझे लगता है उसे ये सब करने की जरूरत नहीं थी. शायद होगी कोई वजह.
फैन ने पूछा, क्या उन्होंने कभी सफीना से बात की? जवाब में दलजीत ने नहीं कहा. उनके मुताबिक, वो 12-15 साल की बच्ची नहीं है, 30 साल की है और दो बच्चों की मां है.
उसके वेस्टर्न कल्चर में ये सब चलता होगा. मुझे नहीं पता. अभी भी ये सब हो रहा है. लेकिन अब मैं रोऊंगी नहीं.