'मोटी हो गई, चेहरा फूल गया', बॉडीशेमिंग से परेशान एक्ट्रेस, बोली- रोती हूं

23 Jan

Credit: Dalljiet Kaur

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने दूसरी शादी की और 10 महीने बाद पति से अलग हो गईं. बेटे जेडन को लेकर दलजीत इंडिया लौट आईं.

दलजीत हुईं परेशान

तलाक के दर्द से दलजीत धीरे-धीरे बाहर आ रही हैं. बेटे की परवरिश अकेले कर रही हैं. हाल ही में दलजीत एक इंटरव्यू में आईं.

दलजीत ने बताया कि तलाक के बाद उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया, जिसके बाद उन्हें बॉडीशेमिंग का शिकार होना पड़ा. ट्रोल्स ने काफी खराब बातें कहीं.

दलजीत ने कहा- अभी तक लोग मुझे बोलते हैं कि हाय, ये तो मोटी हो गई है. चेहरा फूल गया है. मैं हर रोज रोती हूं. मैं खाती हूं और इसके लिए मैं सॉरी बिल्कुल भी नहीं हूं.

"जब मैं मां बनी थी तो उस दौरान भी मेरा वजन काफी बढ़ गया था. तो एक सीरियल में कमबैक करने के लिए मैंने 32 किलो वजन कम किया था."

"जब भी कुछ गलत होता था तो मुझे कहा जाता था कि ये तुम्हारी ही गलती है. क्योंकि वो चीज मेरे साथ हो रही है इसलिए. वो सेल्फ डाउट मैं आज रिग्रेट करती हूं." 

बता दें कि दलजीत अपना ट्रैवल व्लॉग चलाती हैं. 6 महीने के लिए इनका शिड्यूल पैक्ड है. बेटे के साथ एक्ट्रेस इंड‍िया घूम रही हैं.