पति का टॉर्चर-ससुरालवालों के ताने, स्ट्रेस में हुई थी प्री-मैच्योर डिलीवरी, एक्ट्रेस बोली- 7 महीने...

22 JAN

Credit: Instagram

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने साल 2009 में एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी. शादी के बाद कपल को बेटा भी हुआ, लेकिन पति संग उनका रिश्ता चल नहीं पाया. 

पहली शादी पर क्या बोलीं दलजीत?

शालीन और दलजीत 2015 में तलाक लेकर अलग हो गए थे. अब दलजीत ने सालों बाद बताया कि शालीन संग उनके रिश्ते क्यों खराब हुए थे?

Hauterrfly संग बातचीत में दलजीत ने बताया कि मां बनने से पहले वो चुपचाप सब कुछ सहती रहती थीं, लेकिन जब वो मां बनीं तो काफी स्ट्रॉन्ग हो गई थीं और गलत चीजों के खिलाफ अपना स्टैंड लेने लगी थीं. 

दलजीत ने कहा कि मां बनने के बाद वो गलत को गलत बोलती थीं, क्योंकि उन्हें अपने बच्चे को भी सही-गलत में अंतर सिखाना था. 

दलजीत ने कहा कि उन्होंने साल 2013 में शादी में हो रही गलत चीजों के खिलाफ अपनी जोरदार आवाज उठाई थी. उन्होंने Ex हसबैंड के खिलाफ FIR फाइल की थी. 

वजह बताते हुए दलजीत ने कहा कि शादी के समय वो 24-25 साल की थीं. जब शादी हुई थी तो उन्हें ससुरालवालों ने बोला था कि 'एक चुप सौ सुख'. 

दलजीत ने कहा कि एक्स हसबैंड के पेरेंट्स का ये कहने का मतलब था कि उनका बेटा जो करेगा वो चुपचाप सहते रहो. 

दलजीत बोलीं- अपने ससुरालवालों की ये चीज मैंने मानी. मेरे साथ दिन-रात बहुत कुछ गलत होता था. मैंने किसी से कुछ नहीं कहा. मुझे लगा था शायद यही होती है शादी. इसी को कहते हैं कॉम्प्रोमाइज करना. 

लेकिन कॉम्प्रोमाइज करना और गलत को सहना दो अलग चीजें हैं. लेकिन जब गलत को सहना शुरू करते हैं, तो वो बढ़ता ही जाता है. मेरे साथ बहुत सालों तक ऐसा ही हुआ.

दलजीत ने इशारों-इशारों में कहा कि जब एक्स हसबैंड उनके साथ गलत करता था, तो ससुरालवाले उन्हें ही चुप रहने को कहते थे और अपने बेटे को मोटिवेट करते थे.

दलजीत ने बताया कि स्ट्रेस की वजह से उनका प्री-मैच्योर बेबी हुआ था. लेकिन डिलीवरी के बाद वो पूरी तरह से बदल गई थीं. वो काफी स्ट्रॉन्ग बन गई थीं.