24 May 2024
Credit: Dalljiet Kaur
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं दलजीत कौर, इंडिया लौट आई हैं. साथ में बेटा जेडन भी आया है. दरअसल, दलजीत के इंडिया आने के 2 महीने बाद खबर आई कि वो दूसरे पति निखिल पटेल से तलाक ले रही हैं.
दोनों में कम्पैटिबिलिटी इशूज आ रहे हैं. ऐसे में दलजीत और निखिल ने अलग होने का फैसला लिया है. हालांकि, तबसे दलजीत ने इसपर न तो कोई बात की और न ही रिएक्ट किया था.
पर अब दलजीत ने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस आजकल फोटोशूट्स और ब्रैंड एंडॉर्समेंट्स में बिजी चल रही हैं. सीरियल्स या ओटीटी पर तो इन्हें काम ऑफर नहीं हुआ है.
इतना जरूर है कि दलजीत, ब्रैंड्स के प्रमोशन्स से पैसा कमा रही हैं. हाल ही में दलजीत ने खुद का एक ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया.
इस वीडियो में एक्ट्रेस ने लाल लहंगा पहना हुआ है. गले में हैवी नेकपीस, चोकर जूलरी, नाक में नथ, मांग टीका और कुंदन की अंगूठी पहनी हुई है.
दलजीत कैमरे में पोज दे रही हैं. साथ ही उनकी आंखें नम दिख रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए दलजीत ने कैप्शन में तलाक की खबरों पर रिएक्शन दिया है.
दलजीत ने लिखा- बच्चों की खातिर इस औरत ने चुप रहना सही समझा. उसके परिवार ने उसका साथ दिया और उसे संभाला है, जिससे वो गिर न सके. वो इंतजार कर रही है...