'फेंका सामान-मुझे घर से निकाला', गर्लफ्रेंड संग घूम रहा पति, देखकर टूटी एक्ट्रेस

23 OCT

Credit:  Social Media

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने दो बार शादी रचाई, लेकिन दोनों बार उनका रिश्ता टूट गया.

दलजीत का छलका दर्द

पहले पति शालीन भनोट पर दलजीत ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. वहीं, दूसरे पति निखिल पटेल को लेकर दलजीत का दावा है कि उन्होंने शादी में उन्हें चीट किया है. 

दलजीत अक्सर सोशल मीडिया पर निखिल और उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर पोस्ट शेयर करती हैं. अब Pinkvilla संग लेटेस्ट इंटरव्यू में दलजीत ने दूसरे पति से मिलने वाले धोखे पर बात की.

दलजीत ने कहा कि पति निखिल ने उन्हें और उनके बेटे जेडन को घर से निकाल दिया था. उनका सामान तक फेंक दिया था, जिसके बाद वो केन्या से वापस मुंबई लौट आईं. 

दलजीत बोलीं- मैं उस जद्दोजहद से निकल ही रही थी. लेकिन वो अपने बर्थडे पर गर्लफ्रेंड को लेकर केन्या से मुंबई आ गए. 

जब वो आए तो मेरा सब्र टूट गया. तब मेरे परिवार ने बोला कि ये घुसते ही जा रहे हैं अंदर. ये एक टेररिज्म की तरह था. सच बोलूं तो मैं उस वक्त रोते-रोते 6 बार हंसी.

निखिल को गर्लफ्रेंड संग इंडिया में देखने पर दलजीत ने कहा- मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई थी. मैं उस समय बुरे डिप्रेशन से गुजर रही थी. मैं काफी दर्द में थी. 

दलजीत ने कहा कि जब उन्होंने चीजों पर रिएक्ट किया तो निखिल ने स्टेटमेंट रिलीज करके कहा कि उनकी शादी ही नहीं हुई है. तब मैंने शादी का वीडियो अपलोड किया था. 

इसके बाद निखिल ने मेरे खिलाफ चाइल्ड अब्यूज का केस कर दिया, क्योंकि वीडियो में उनकी बेटी भी थीं. निखिल ने कहा कि मैंने उनकी बेटी को हैरेस किया है. 

दलजीत ने कहा कि जब चीजें हद से ज्यादा बढ़ गईं तो उन्होंने केन्या में निखिल के खिलाफ केस फाइल किया.

एक्ट्रेस बोलीं- मेरा मकसद सिर्फ वहां से अपना सामान लेना था. वो मेरा ससुराल था, इसलिए मैं वहां से अपना सामान ले सकती थी. ये केन्या के कोर्ट ने भी माना. 

कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिलने के बाद जब मैं घर पहुंची तो मुझे अंदर घुसने ही नहीं दिया. घर का जो वॉचमैन मेरे बेटे को खेलता देखकर बाय कहता था, उसने हमें अंदर जाने ही नहीं दिया.