30 Sep 2024
Credit: Dalljiet Kaur
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने बीते साल मार्च के महीने में दूसरी शादी की. शादी के बाद बेटे जेडन संग घर बेचकर वो केन्या शिफ्ट हो गईं.
पर शादी के 10 महीने बाद दोनों के बीच खटपट होने लगी. निखिल पटेल को छोड़कर दलजीत, इंडिया लौट आईं. अब दोनों के बीच काफी कॉन्ट्रेवर्सी चल रही है.
दलजीत यूट्यूब से पैसा कमा रही हैं. साथ ही कई ब्रैंड्स के लिए शूट कर रही हैं, जिससे वो अपने बेटे की परवरिश कर सकें. हालांकि, अबतक दलजीत को स्क्रीन पर आने का मौका नहीं मिल पाया है.
दलजीत, व्लॉगिंग की दुनिया में काफी एक्टिव हैं. इन्होंने अपना शो 'सोल इन माई सूटकेस' शुरू किया है, जिसमें वो ट्रैवल कर अपने फैन्स को उन जगहों से रूबरू करा रही हैं जो कभी एक्स्प्लोर नहीं की गईं.
फाइनेंशियली दलजीत खुद ही कर रही हैं, जितना भी कर पा रही हैं. दलजीत का मुंबई में घर था, जिसे बेचकर वो केन्या शिफ्ट हुई थीं. हाल ही में दलजीत ने अपने नए वीडियो में इसके बारे में बताया.
दलजीत का कहना था कि 9 साल बाद मैंने घर बेचा. जो खुद की मेहनत की कमाई से मैंने बनाया था. अब मैं सूटकेस में अपनी लाइफ जी रही हूं. पर मैं दोबारा से शुरू करूंगी.
"छोटी-छोटी चीजें मैंने खुद बनाई थीं वहां. पूरा घर अब नहीं है. फिर से शुरू करेंगे. तबतक सूटकेस उठाते हैं और पूरी दुनिया घूमते हैं."
"मुझे मुंबई में आराम से किराए का घर मिल सकता है, लेकिन मैं कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती हूं. मुझे खुद को हील करना है, अपने बच्चे को हील करना है."