23 SEPT
Credit: Social Media
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर की जिंदगी दूसरी शादी के बाद बुरी तरह उजड़ गई है. वो अपने बेटे को अकेले ही पाल रही हैं.
दरअसल, एक्टर शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत ने पिछले साल बड़े अरमानों ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी. शादी के बाद वो देश छोड़कर पति के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं.
लेकिन 10 महीने में ही एक्ट्रेस की दूसरी शादी में भी दरार आ गई. दलजीत का दावा है कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.
पति से लड़ाई के बाद बेटे संग वापस मुंबई लौटकर दलजीत फिर से अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश में कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना ट्रैवल व्लॉग शुरू किया है. व्लॉग के पहले एपिसोड में दलजीत ने बेटे संग गोवा एक्सप्लोर किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना दर्द भी बयां किया.
दलजीत ने बताया कि वो महीनों से एक सूटकेस जैसी जिंदगी जी रही हैं, जिसका कहीं कोई ठिकाना नहीं है.
दलजीत कहती दिखीं- हम पिछले कुछ दिनों से सूटकेस की ही जिंदगी जी रहे हैं. लेकिन अब हमने फैसला किया है कि हम अपनी डिसएडवांटेज को एडवांटेज में बदलेंगे और अब हम ट्रैवल करेंगे.
दलजीत ने फैंस से आगे कहा- क्या आप हमारे साथ एक्सपीरियंस करने के लिए तैयार हैं?
दलजीत ने दूसरी शादी के वक्त पति निखिल के साथ Take 2 लिखवाकर टैटू बनवाया था, जिसे उन्होंने अब चेंज करा लिया है
इस बारे में बात करते हुए दलजीत रोते हुए बोलीं- टेक 2 (यानी दूसरी शादी) को मैं हार नहीं मानती, बल्कि अपनी ताकत मानती हूं. मैं अब आगे बढ़ूंगी. मुझे अपने बच्चे को हील करना है. खुद के भी घाव भरने हैं.